mahakumb

PM मोदी आज राजस्थान वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2024 का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Dec, 2024 05:24 AM

pm modi will inaugurate rajasthan global investors summit 2024 today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान में ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेशक सम्मेलन' 2024 का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान वह मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान में ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेशक सम्मेलन' 2024 का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान वह मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। राजस्थान में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री हरियाणा के पानीपत में जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे और फिर महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 और राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।''

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
आप जीतें तो EVM ठीक, हारें तो गड़बड़ : शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में लोगों को गुमराह करने और जनादेश को स्वीकार न करने का आरोप लगाया। शिंदे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को संपन्न विधानसभा चुनाव में अपने काम की वजह से जीत हासिल की है इसलिए विपक्षी महाविकास आघाडी(एमवीए) को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए और विकास कार्यों में सरकार का समर्थन करना चाहिए।

दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से लेकर अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। रविवार को अपने नवीनतम पूर्वानुमान में आईएमडी ने 9 दिसंबर से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चलने की भी भविष्यवाणी की।

स्कूल बस पलटने से 3 बच्चों की मौत
राजस्थान के पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा पाली के देसूरी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब मोड के पास, देसूरी की नाल के नजदीक हुआ। यहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं बस में सवार थे।

AAP सरकार की मुफ्त योजनाओं का 99 प्रतिशत दिल्लीवासियों ने किया समर्थन
आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि दिल्ली में रह रहे 99 प्रतिशत लोग बिजली, पानी के बिल में सब्सिडी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करते हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए अपने ‘रेवड़ी पर चर्चा' अभियान को तेज कर दिया है। आप दिल्ली में लगातार चौथी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है।

स्मार्टफोन में हुआ धमाका, चली गई एक की जान
स्मार्टफोन के ब्लास्ट के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र से एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पॉपुलर ब्रांड के स्मार्टफोन में विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, स्मार्टफोन में ब्लास्ट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के बीच खौफ बढ़ गया है।

CM धामी ने शुरू की शीतकालीन चारधाम यात्रा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर चारधाम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के शुरू होने से प्रदेश में तीर्थाटन व पर्यटन और सशक्त होगा। 

इंदौर एयरपोर्ट पर 26 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार
इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग की तलाशी में 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। यह विदेशी मुद्रा अलग-अलग देशों की थी और यात्री के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस घटना के बाद इंदौर सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा जब्त कर ली है। यात्री इंदौर से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में सवार था।

Reels बनाने के चक्कर में हवालात जा पहुंचा युवक
बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी कर जाते हैं। इसी तरह उत्तराखंड के हल्द्वानी में रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक हवालात जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरेली के दुर्गा कालोनी निवासी रवि गुप्ता को रील्स बनाने का शौक इस कदर चड़ा कि वह शरीर पर कालिख पोंछ अर्द्ध नग्न हालत में बाजार पहुंच गया। वह महिलाओं को गुड़िया का बाल देने लगा। इससे महिलाएं असहज होने के साथ ही घबरा गईं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!