Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Nov, 2024 03:07 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में धुले से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी छह दिन में दस रैली करेंगे।
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में धुले से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी छह दिन में दस रैली करेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आठ नवंबर को धुले में दोपहर 12 बजे रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नासिक में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
आज होगी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
नेशनल डेस्क : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। इस मामले पर सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह की पीठ कर रही है। इससे पूर्व, इरफान सोलंकी की तरफ से बहस पूरी हो गई। अब राज्य सरकार की ओर से अपर शासकीय अधिवक्ता द्वारा बहस की जा रही है।
नहीं रहे मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान
टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। वह केवल 35 साल के थे। नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे और उन्होंने 'दादागिरी 2' रियलिटी शो जीतकर काफी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' के विजेता भी रहे थे। नितिन ने 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसे टीवी शो में भी काम किया था और 'क्राइम पेट्रोल' से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।
खरगे ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया। वायनाड लोकसभा के निलाम्बुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने मोदी को ‘झूठा' करार दिया।
सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को आज एक धमकी भरा फोन आया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और फिरौती की मांग भी की गई है। यह खबर बॉलीवुड में हलचल मचा रही है, खासकर सलमान खान को हाल ही में गैंगस्टर्स द्वारा मिल रही धमकियों के बाद। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को यह धमकी रायपुर से आई है, और फोन करने वाले शख्स का नाम फैजान खान बताया जा रहा है।
यात्रियों से भरी बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया heart Attack
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, और यह किसी भी वक्त, कहीं भी हो सकता है। कभी लोग वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं, तो कभी डांस करते हुए या गाड़ी चलाते वक्त भी ऐसा हो रहा है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर को बस चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया।
मोदी सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। शाह ने यह भी कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन आतंकवाद की कोई क्षेत्रीय सीमा नहीं होती, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों - केंद्रीय और राज्य - को निकट समन्वय के साथ काम करना चाहिए, संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए और खुफिया जानकारी साझा करनी चाहिए।
10 साल के लड़के ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से कर दी गंदी हरकत
बेंगलुरु में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक 10 साल के लड़के पर छेड़छाड़ के आरोप लगाया। इन्फ्लुएंसर का दावा है कि जब वह बीटीएम लेआउट में एक सड़क पर चल रही थी, तभी अचानक एक लड़का साइकिल से उनके पास आया और उसके साथ गलत हरकत की।