Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Dec, 2024 06:37 PM
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग को और ऊंचाई पर ले जाने सहित कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। सितंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर दिसानायके...
नेशनल डेस्क : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग को और ऊंचाई पर ले जाने सहित कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। सितंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर दिसानायके रविवार को नई दिल्ली पहुंचे।
इस दौरान राष्ट्रपित ने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने इस न्योते को स्वीकार करते श्रीलंका दौरे पर जाने का विश्वास दिया। इस बैठक के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं राष्ट्रपति दिसानायके का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए आपने भारत को चुना है।