नए साल पर पीएम मोदी झुग्गीवासियों को देंगे तोहफा, अशोक विहार में 1645 फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Dec, 2024 09:25 PM

pm modislum dwellers hand over keys 1645 flats in ashok vihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली में झुग्गी वासियों को नए घर देने के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वह अशोक विहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वाभिमान फ्लैट्स योजना के तहत 1645 नए फ्लैटों की चाबियां परिवारों को सौंपेंगे।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली में झुग्गी वासियों को नए घर देने के लिए एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। वह अशोक विहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वाभिमान फ्लैट्स योजना के तहत 1645 नए फ्लैटों की चाबियां परिवारों को सौंपेंगे। ये फ्लैट दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'जहां झुग्गियां, वहां घर' योजना के तहत बनाए गए हैं।

इससे पहले, 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के 575 परिवारों को फ्लैटों की चाबी दी थी। इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया था, जिसमें पीएम ने दिल्ली के 575 परिवारों को नए फ्लैटों के कागजात और चाबियां सौंपी थीं। इन फ्लैटों का निर्माण डीडीए की ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना’ के तहत किया गया था। इस योजना के तहत कुल 3074 फ्लैट बनाए गए थे, जिनमें से 575 फ्लैट पूरे हो चुके थे और पीएम मोदी ने इन्हें लाभार्थी परिवारों को सौंप दिया।

स्वाभिमान फ्लैट्स योजना क्या है?
स्वाभिमान फ्लैट्स योजना दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक किफायती आवास योजना है। इस योजना में नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में किफायती अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं। इस योजना के तहत प्रमुख कंपनियां जैसे मिगसन, महागुन, सुपरटेक और अजनारा किफायती फ्लैट्स प्रदान कर रही हैं। इस योजना का उद्देश्य लोगों को अपना घर दिलाना है, जिससे उनका जीवनस्तर बेहतर हो सके। इसका मुख्य स्लोगन है "स्वाभिमान होम्स - आपका घर, आपका सम्मान।"

दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ी
दिल्ली में जनवरी-फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, और इससे दिल्ली की सियासत गरमा गई है। चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके साथ-साथ नई योजनाओं के ऐलान भी हो रहे हैं, जो आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!