mahakumb

बीजेपी ने AAP के वादों की नकल की, अब प्रधानमंत्री को मानना चाहिए कि मुफ्त देना गलत नहीं: केजरीवाल

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Jan, 2025 06:13 PM

pm should accept that giving freebies is not wrong kejriwal

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने ‘आप' की नकल की है और कई ‘रेवड़ियों' की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी पार्टी द्वारा किए...

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने ‘आप' की नकल की है और कई ‘रेवड़ियों' की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी पार्टी द्वारा किए गए मुफ्त के वादों को स्वीकार नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। 

इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देने के लिए उनकी आलोचना करना ‘गलत' था। विपक्षी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा ने बार-बार कहा है कि केजरीवाल मुफ्त में चीजें देते हैं, लेकिन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे भी दिल्ली के लोगों को मुफ्त में चीजें देंगे।''
 

प्रधानमंत्री स्वीकार करें, मुफ्त चीजे देना गलत नहीं- केजरीवाल 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे बारे में जो कहा था वह गलत था। उन्हें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देना गलत नहीं है। यह भगवान का उपहार है और देश के लिए अच्छा है।'' केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी जी को आगे आना चाहिए और आश्वासन देना चाहिए कि वह इन (भाजपा) वादों से सहमत हैं। उन्हें बताना चाहिए कि मैं मुफ्त में सुविधाएं देने के मामले में सही था।'' उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में केवल वही वादे किए गए हैं जो ‘आप' पहले से ही कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘तो फिर लोग उन्हें वोट क्यों दें?''
 

 

'बीजेपी का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा'
उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार के बारे में कोई वादा शामिल नहीं करने के लिए उसकी आलोचना की और उनके चुनावी दस्तावेज को ‘झूठ का पुलिंदा' बताया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने केवल उन्हीं पुरानी योजनाओं का वादा किया है, जिन्हें पूरा करने में वे विफल रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है कि मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप दिल्ली भर में लोगों से पूछेगी कि उन्हें ये क्लीनिक चाहिए या नहीं। 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!