Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Dec, 2024 04:21 PM
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत अब तक 21 करोड़ से अधिक लोगों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया गया है, जिससे परिवारों को अनिश्चितता के समय में वित्तीय सुरक्षा मिल रही है।
बिजनेस डेस्क: वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत अब तक 21 करोड़ से अधिक लोगों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया गया है, जिससे परिवारों को अनिश्चितता के समय में वित्तीय सुरक्षा मिल रही है। इस योजना के तहत कुल 21.67 करोड़ नामांकन हुए हैं और इस वर्ष 20 अक्टूबर तक 8,60,575 दावे किए गए हैं, जिनकी कुल राशि 17,211.50 रुपये रही है।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के आंकड़े भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके तहत करीब 48 करोड़ लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में शामिल हो चुके हैं, जिनको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवरेज प्राप्त है। वहीं, प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) में 54 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में 47.59 करोड़ लोग शामिल हैं और अब तक 1,93,964 दावे किए गए हैं, जिनमें से 1,47,641 दावे स्वीकार किए गए हैं। पीएमजेडीवाई के तहत 53.13 करोड़ खाते खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 55.6 प्रतिशत खाताधारक महिलाएं हैं (29.56 करोड़) और 66.6 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में स्थित हैं (35.37 करोड़)। मंत्रालय ने बताया कि पीएमजेडीवाई खातों में जमा राशि 2,31,236 करोड़ रुपये है, जो पिछले 9 वर्षों में लगभग 15 गुना बढ़ी है।