Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Feb, 2025 04:59 PM
POCO ने इस साल जनवरी में अपनी X7 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें दो मॉडल – POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल थे। ये स्मार्टफोन पिछले साल के POCO X6 सीरीज को रिप्लेस कर चुके हैं। अब Valentine’s Sale के दौरान फ्लिपकार्ट पर POCO X7 Pro पर शानदार...
गैजेट डेस्क. POCO ने इस साल जनवरी में अपनी X7 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें दो मॉडल – POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल थे। ये स्मार्टफोन पिछले साल के POCO X6 सीरीज को रिप्लेस कर चुके हैं। अब Valentine’s Sale के दौरान फ्लिपकार्ट पर POCO X7 Pro पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है।
POCO X7 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_57_227569909poco2.jpg)
POCO X7 Pro के 8GB/256GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत ₹27,999 और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999 थी। इस स्मार्टफोन पर फिलहाल ₹3,000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹2,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट के "Buy More, Save More" ऑफर के तहत ₹1,000 की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
डिस्काउंट के बाद नई कीमतें:
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_57_475871107poco.jpg)
8GB/256GB वेरिएंट: ₹24,999
12GB/256GB वेरिएंट: ₹26,999
यह ऑफर 19 फरवरी तक वैध रहेगा। यह स्मार्टफोन नेबूला ग्रीन, ऑब्सिडियन ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
फीचर्स
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_58_157598658poco1.jpg)
डिस्प्ले: 6.67-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,200nits है।
प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है।
रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
कैमरा:
डुअल रियर कैमरा सेटअप
50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ)
8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस
20MP फ्रंट कैमरा
बैटरी और चार्जिंग:
6,550mAh की बैटरी
90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य फीचर्स:
IP66/68/69 रेटिंग (डस्ट और वाटर प्रूफ)
डुअल स्टीरियो स्पीकर (Dolby Atmos सपोर्ट)
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर
कनेक्टिविटी:
5G, Wi-Fi 6, Bluetooth, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट
AI फीचर्स:
AI Notes, AI Erase Pro, AI Interpreter, AI Recorder, AI Subtitles जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं।
क्या POCO X7 Pro खरीदना सही रहेगा?
अगर आप ₹25,000 से ₹27,000 की रेंज में एक प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो POCO X7 Pro एक बेहतरीन ऑप्शन है। दमदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, बढ़िया कैमरा और शानदार बैटरी बैकअप इसे वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बनाते हैं।