लॉन्च से पहले लीक हुई POCO X7 सीरीज की डिटेल्स, जानें क्या कुछ मिलेगा खास

Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2025 05:09 PM

poco x7 series details leaked before launch know what will be special

POCO जल्दी ही X7 सीरीज लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन सीरीज  जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी। यह दो वेरिएंट्स POCO X7 और POCO X7 Pro में अवेलेबल होगा। इसे आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन चीन में लॉन्च हो चुके...

गैजेट डेस्क: POCO जल्दी ही X7 सीरीज लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन सीरीज  जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च होगी। यह दो वेरिएंट्स POCO X7 और POCO X7 Pro में अवेलेबल होगा। इसे आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन चीन में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन का रिब्रांडे वर्जन होंगे। लॉन्च से पहले इनके लिए डिटेल्स सामने आई है।

<

 

कंपनी ने इसके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस सीरीज के बेस वेरिएंट में स्कॉयर रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो Redmi Note 14 Pro सीरीज जैसा होगा। वहीं प्रो वेरिएंट में पील शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो काफी हद तक iPhone 16 के कैमार मॉड्यूल से प्रेरित लगता है।

फीसर्च के लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार POCO X7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर मिलेगा।  वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में ब्लैक-य्लो के अलावा ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन अलेवेलेबल होंगे।POCO X7 5G में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके प्रो वेरिएंट में Sony IMX882 सेंसर होगा। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

<

>

POCO X7 5G में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। प्रो वेरिएंट में 6.67-inch का CrystalRez 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। बैटरी की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5110mAh की बैटरी होगी, जबकि POCO X7 Pro 5G में 6000mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन्स 45W और 90W की चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!