Edited By Pardeep,Updated: 12 Mar, 2025 11:52 PM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के इलाकों में रेलवे परियोजनाओं को मदद मिलेगी। वैष्णव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है! इससे दूरदराज...
नई दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के इलाकों में रेलवे परियोजनाओं को मदद मिलेगी। वैष्णव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्टारलिंक, भारत में आपका स्वागत है! इससे दूरदराज के क्षेत्रों की रेलवे परियोजनाओं को मदद मिलेगी।''
वैष्णव सूचना एवं प्रसारण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं। उनकी यह टिप्पणी उद्योगपति मुकेश अंबानी की ‘जियो प्लेटफॉर्म्स' और सुनील मित्तल की ‘भारती एयरटेल' के साथ दो अलग-अलग समझौते के बाद आई है। ये समझौते मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए किए गए हैं।
एयरटेल और जियो के साथ स्टारलिंक के समझौते
इससे पहले, भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों, एयरटेल और जियो, ने स्टारलिंक के साथ सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, यह सेवा तभी शुरू हो पाएगी जब भारत सरकार से कंपनी को परिचालन की अनुमति मिलेगी।
मंगलवार को एयरटेल ने यह घोषणा की थी कि उसने एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत में स्टारलिंक की सेवाओं को लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एयरटेल के अनुसार, यह समझौता भारत के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करेगा, जिससे यहां के समुदायों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य संस्थानों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।