Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Aug, 2024 12:10 AM
यूपी के फर्रुखाबाद आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने दीपक, पवन नामक 2 युवकों पर मामला दर्ज किया है।
नेशनल डेस्क : यूपी के फर्रुखाबाद आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने दीपक, पवन नामक 2 युवकों पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश का फर्रुखाबाद जिला… 19 अगस्त को कायमगंज थानाक्षेत्र के भगौतीपुर गांव में रहने वाली दो सहेलियां जन्माष्टमी की झांकी देखने घर से निकलीं थी।
एक 18 साल की तो दूसरी सहेली 16 साल की थी, रात हो गई, मगर दोनों सहेलियां वापस नहीं लौटी। परेशान परिजन रात भर लड़कियों को ढूंढते रहे, लेकिन दोनों ही लड़कियों का कुछ नहीं पता चला। सुबह हुई को इलाके में खलबली मच गई, दोनों सहेलियों के शव आम के बाग में पेड़ से लटके मिले।