ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था युवक, Video वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 10 Jan, 2025 10:44 PM

police arrested the accused of spitting on roti before baking it in tandoor

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की खोड़ा पुलिस ने तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की खोड़ा पुलिस ने तंदूर में रोटी सेंकने से पहले उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वह तंदूर में डालने से पहले रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह भोजनालय लोधी चौक पुलिस चौकी के पास स्थित है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान इरफान (20) मूल निवासी नई बस्ती, धामपुर, जिला-बिजनौर के रूप में हुई है, जो रोटी बनाते समय पहले उस पर थूकता था फिर उसे तंदूर में डालता था। खोड़ा पुलिस ने होटल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा नमूना एकत्र किया गया है। एसीपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!