mahakumb

महंगी बाइक्स का शौकीन चोर, 100 से ज्यादा बाइक चुराकर बना लिया शो रूम...देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 02:31 PM

police arrested the accused who stole more than 100 bikes

आंध्र प्रदेश की केआर पुरम पुलिस ने हाल ही में एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 3 सालों में 100 से ज्यादा बाइक्स चुराई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से कई महंगी बाइक्स समेत अन्य वाहनों को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ केआर पुरम थाने में...

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश की केआर पुरम पुलिस ने हाल ही में एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 3 सालों में 100 से ज्यादा बाइक्स चुराई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से कई महंगी बाइक्स समेत अन्य वाहनों को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ केआर पुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के दौरान उसने अपनी सभी चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।
PunjabKesari
बाइक चुराकर 15-20 हजार रुपए में बेचता था आरोपी
आरोपी हर शाम बेंगलुरु बस से आता था और फिर वह केआर पुरम, टिन फैक्ट्री, महादेवपुरा जैसे रिहायशी इलाकों में घूमता रहता था। मौका मिलने पर वह घरों के बाहर खड़ी बाइक्स का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था। आरोपी ने कई जगहों पर बाइक्स चुराई थीं, जिनमें बेंगलुरु, तिरुपति, चित्तूर समेत अन्य इलाके शामिल हैं। खास बात यह थी कि आरोपी महंगी बाइकों को निशाना बनाता था और फिर उन्हें आंध्र प्रदेश में 15-20 हजार रुपए में बेच देता था। इसके बाद जो पैसे उसे मिलते, उससे वह अपनी जिंदगी का मजा लेता था।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की, तो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी के पास से 20 रॉयल एनफील्ड बाइक, 30 पल्सर बाइक, 40 एक्सिस और अन्य वाहनों को जब्त किया गया, जिनकी कुल कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक चोरी के लिए नकली ताले का इस्तेमाल करता था। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने केआर पुरम इलाके में 25 बाइक्स चुराई हैं।
PunjabKesari
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब बाइक चोरी के बारे में ऐसे मामले सामने आए हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में भी एक युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बाइक चोरी करने का तरीका सीखा और फिर शहर में चोरी की वारदातें शुरू कर दी थीं। उस युवक की पहचान वेणकटेश्वरुलु के रूप में हुई थी। वह OLX पर चुराई हुई बाइक्स को बेचता था और कमीशन प्राप्त करता था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!