Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Mar, 2025 10:54 PM

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस गोरखधंधे में कई राज्यों से लड़कियों को लाकर उन्हें गलत काम में धकेला जा रहा था। पुलिस ने जोगी तालाब स्थित एक आलीशान विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया
नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस गोरखधंधे में कई राज्यों से लड़कियों को लाकर उन्हें गलत काम में धकेला जा रहा था। पुलिस ने जोगी तालाब स्थित एक आलीशान विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया। यह पूरा ऑपरेशन फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया, जहां पुलिस टीम ने डमी ग्राहक बनकर गिरोह तक पहुंच बनाई और फिर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर नजर रखना शुरू किया। जब पुख्ता सबूत मिल गए, तो पुलिस टीम ने एक अफसर को ग्राहक बनाकर विला में भेजा। जैसे ही वह अंदर पहुंचा, उसकी मुलाकात मुख्य दलाल ओमप्रकाश जैन से हुई। दलाल ने उसे कई लड़कियां दिखाई और सौदेबाजी शुरू कर दी। ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने सौदा तय होने के तुरंत बाद गुप्त तरीके से बाहर खड़ी टीम को इशारा किया और पुलिस ने विला पर छापा मार दिया।
विला के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग
पुलिस टीम के धावा बोलते ही विला में अफरा-तफरी मच गई। एक कमरे में करीब 10 लड़कियां छिपी हुई थीं, जो भागने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूरे घर की तलाशी ली। वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह सेक्स रैकेट बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा था।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से लाई जाती थीं लड़कियां
पुलिस जांच में सामने आया कि इस रैकेट में फंसी लड़कियां दिल्ली, मुंबई, बाराबंकी, कोलकाता और आगरा जैसे शहरों से लाई गई थीं। यह पूरा नेटवर्क हाई-प्रोफाइल ग्राहकों के लिए काम करता था। विला में मौजूद लड़कियां अलग-अलग स्टाइल में रहती थीं, ताकि ग्राहकों को पसंद के मुताबिक ऑप्शन मिल सके। कुछ लड़कियां जींस-टॉप में थीं, कुछ पारंपरिक साड़ी में तो कुछ टू-पीस में।
गिरोह के पीछे कौन?
मुख्य आरोपी ओमप्रकाश जैन इस नेटवर्क को चला रहा था। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के तार बड़े शहरों के संगठित अपराधियों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन शामिल है। उदयपुर पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह रैकेट राजस्थान के अन्य शहरों में भी सक्रिय हो सकता है। आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।