Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Nov, 2024 01:20 AM
दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा 14 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल एक जनवरी तक सभी तरह...
नेशनल डेस्क : दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा 14 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल एक जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण और उन्हें फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बयान में कहा कि 19 नवंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों को ई-मेल के माध्यम से निर्देश जारी किए गए। निर्देश के अनुसार, पुलिस ने उनसे पटाखे दिल्ली के ग्राहकों को बेचना बंद करने को कहा है।