असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर मचा सियासी बवाल, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला

Edited By Radhika,Updated: 26 Jun, 2024 12:28 PM

political uproar over asaduddin owaisi s  jai palestine  slogan

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन सांसद के तौर पर शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है।

नेशनल डेस्क: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन सांसद के तौर पर शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हरिशंकर जैन ने राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु को चिट्ठी लिखकर औवेसी की सदस्यता रद्द करने की डिमांड की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ''...संवैधानिक प्रक्रिया के मुताबिक, एक सांसद उतना ही पढ़ेगा, जितना उसे कहा जाएगा...हमने इसका विरोध किया है। 

PunjabKesari

सफाई देते हुए बोले असदुद्दीन ओवैसी-

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने मौजूदा सियासत पर जवाब देते हुए कहा, "अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मैंने कहा 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन'। यह कैसे गलत है? मुझे संविधान में इसे लेकर कोई प्रावधान हो तो बताएं। आपको यह भी सुनना चाहिए कि दूसरों ने क्या कहा। मुझे जो कहना था मैंने कहा। आप यह भी देखें कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!