Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Feb, 2025 02:57 PM
![pooja bedi crazy fan story 90s bollywood](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_56_263931694pujabedi-ll.jpg)
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी बोल्ड सीन और फोटोज की वजह से उस वक्त काफी चर्चा बटोरी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विषकन्या’ से की थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन की वजह से वे सुर्खियों में आ गई...
नई दिल्ली: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपनी बोल्ड सीन और फोटोज की वजह से उस वक्त काफी चर्चा बटोरी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विषकन्या’ से की थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन की वजह से वे सुर्खियों में आ गई थीं। हालांकि, पूजा ने फिल्मों में बहुत कम काम किया, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी थी।
क्रेजी फैन और चिट्ठियों का किस्सा
एक बार पूजा बेदी ‘द कपिल शर्मा शो’ में आईं, जहां कपिल शर्मा ने उनसे उनके क्रेजी फैन के बारे में पूछा। इस पर पूजा ने बताया कि एक शख्स था, जिसने अपना नाम अनाइस-अनैस रखा था, क्योंकि यह उनका फेवरेट परफ्यूम था। वह शख्स पूजा को दिनभर फोन करता था और उन्हें खून से लिखी चिट्ठियां भेजता था। पूजा ने बताया कि यह फैन उन्हें इतनी बार फोन करता था कि वह परेशान हो गई थीं और उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी।
बिकिनी की नीलामी
पूजा बेदी ने एक और दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी फिल्म 'लुटेरा' की बिकिनी की नीलामी हो रही थी, और उस फैन ने वह बिकिनी खरीद ली थी। वह शख्स कहता था कि अगर वह उन्हें गले नहीं लगा सकता, तो कम से कम उसकी बिकिनी तो पास हो। पूजा ने कहा कि वह एक दिन उस बिकिनी को हाथ में लिए उनके घर आ गया था और उसने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वह उन्हें परेशान न करें।
शादी और करियर
पूजा बेदी ने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन 2003 में उनका तलाक हो गया। पूजा ने अपने करियर में कुल 8 फिल्मों में काम किया, जिनमें से सभी फ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी काम किया था, लेकिन इसके बाद दोनों फिर कभी एक साथ नजर नहीं आए। पूजा का करियर भले ही ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन उनके फैन फॉलोइंग और उन पर बनी कहानियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।