पूजा खेडकर ने पुणे के DM के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, दिया था तबादले का आदेश

Edited By Yaspal,Updated: 16 Jul, 2024 07:45 PM

pooja khedkar filed a harassment case against pune dm

विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी (DM) के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पुणे के कलेक्टर ने ही उनके तबादले का आदेश जारी किया था

नेशनल डेस्कः विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी (DM) के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पुणे के कलेक्टर ने ही उनके तबादले का आदेश जारी किया था। इससे पहले  सरकार ने मंगलवार को विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खेडकर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था। खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। अधिकारी ने बताया कि अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गदरे द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अकादमी ने खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें तत्काल वापस बुला लिया है। पत्र में कहा गया, ‘‘आपको (खेडकर) महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है। आपको किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई 2024 से पहले अकादमी में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।'' 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!