Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Jun, 2024 12:20 PM
Porsche 911 Carrera और Carrera 4 GTS भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 1.99 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। ग्राहक इन्हें...
ऑटो डेस्क. Porsche 911 Carrera और Carrera 4 GTS भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 1.99 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
Porsche 911 Carrera
Porsche 911 Carrera में 3 लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह एक हाइब्रिड कार है, जिसमें फोर-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट, मैट्रिक्स LED हेडलैंप, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी 3.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 294 किमी प्रति घंटा है।
Porsche Carrera 4 GTS
Porsche 911 Carrera 4 GTS में 3.6 लीटर 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज बॉक्सर इंजन दिया गया है। इसमें 12.6 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह गाड़ी 3 सेकेंड में ये कार 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।