mahakumb

बेंगलुरु में बढ़ी लग्जरी कारों के मालिकों की मुश्किलें, टैक्स न चुकाने के कारण जब्त की गईं 30 कारें

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Feb, 2025 03:17 PM

porsche ferrari bmw range rover amid 30 cars seized for tax evasion

बेंगलुरु परिवहन डिपार्टमेंट ने रविवार को राज्य में बिना टैक्स चुकाए चलने वाली लग्जरी कारों पर कड़ा एक्शन लिया। इस अभियान के तहत फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर जैसी 30 लग्जरी कारों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई परिवहन...

नेशनल डेस्क. बेंगलुरु परिवहन डिपार्टमेंट ने रविवार को राज्य में बिना टैक्स चुकाए चलने वाली लग्जरी कारों पर कड़ा एक्शन लिया। इस अभियान के तहत फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर जैसी 30 लग्जरी कारों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में की गई।

PunjabKesari

परिवहन विभाग का उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि लग्जरी गाड़ियों के मालिकों में टैक्स चुकाने के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। विभाग का मानना है कि यह कदम राज्य और देश की भलाई के लिए आवश्यक है, क्योंकि बिना टैक्स चुकाए चलने वाली गाड़ियों से सरकार को राजस्व की हानि होती है। यह अभियान फिलहाल चल रहा है और इसके तहत और भी कार्रवाई की जा सकती है।

अभियान का नेतृत्व

सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 41 अधिकारियों की टीम शामिल थी। इनमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी श्रीनिवास प्रसाद, दीपक, श्रीनिवासप्पा और रंजीत भी शामिल थे। टीम ने बेंगलुरु में बिना टैक्स चुकाए चल रही कारों पर कार्रवाई की और उन्हें जब्त किया।

PunjabKesari

कर नोटिस और नियमों की जानकारी

इस अभियान के दौरान 3 करोड़ रुपये के कर नोटिस जारी किए गए। बेंगलुरु में अब बिना टैक्स चुकाए लग्जरी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 47 के तहत अगर कोई वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में एक साल से ज्यादा समय तक रखा जाता है तो उसके मालिक को नया पंजीकरण चिह्न प्राप्त करना जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!