Breaking




Post Office में Wife के नाम से करवाए ₹1,00,000 की FD, 2 साल बाद ₹14,888 का मुनाफा!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Apr, 2025 04:33 PM

post office  repo rate rbi  banks interest fd td scheme

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद जहाँ लगभग सभी बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर चुके हैं, वहीं भारतीय पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पोस्ट ऑफिस ने अपनी टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम में किसी तरह की कटौती नहीं की है और यह अब...

नेशनल डेस्क:  RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद जहाँ लगभग सभी बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर चुके हैं, वहीं भारतीय पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पोस्ट ऑफिस ने अपनी टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम में किसी तरह की कटौती नहीं की है और यह अब भी 7.5% तक का ब्याज दे रहा है, जिससे यह स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बन गई है।

पोस्ट ऑफिस TD स्कीम – जानिए ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम बैंक की FD की तरह ही है, जिसमें एक तय समय पर निश्चित रिटर्न मिलता है। वर्तमान में इस स्कीम के तहत मिलने वाली ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें सभी नागरिकों - चाहे पुरुष हो, महिला हो या वरिष्ठ नागरिक - को एक समान ब्याज दर मिलती है।

अगर आप 1 लाख रुपये 2 साल के लिए जमा करें तो?

मान लीजिए आप अपनी पत्नी के नाम से पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम में ₹1,00,000 की फिक्स डिपॉजिट करते हैं और अवधि 2 साल की रखते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹1,14,888 मिलेंगे। इसमें:

  • मूलधन: ₹1,00,000

  • ब्याज: ₹14,888 (7.0% वार्षिक दर से)

क्यों है यह स्कीम खास?

  • पूरी तरह से सुरक्षित निवेश: केंद्र सरकार की गारंटी के साथ

  • निश्चित रिटर्न: रेपो रेट घटने के बावजूद कोई कटौती नहीं

  • सभी के लिए बराबर लाभ: कोई उम्र या जेंडर आधारित फर्क नहीं

अगर आप ऐसे निवेश की तलाश में हैं जहाँ रिटर्न भी अच्छा मिले और पूंजी पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।  

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!