प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: ताबड़तोड़ 16 गोलियां, 8 डायरेक्ट सीने में, दलह उठा पूरा दिल्ली..., किसने दी सुपारी?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 12 Apr, 2025 11:50 AM

postmortem report of property dealer raj kumar dalal in delhi

दिल्ली, एक बार फिर गोलियों की गूंज से शुक्रवार को कांप उठी। सुबह-सुबह जिम के लिए निकले एक नामी प्रॉपर्टी डीलर को उस वक्त मौत ने घेर लिया जब किसी को अंदाजा तक नहीं था कि चंद सेकंड में सब कुछ बदलने वाला है। ताबड़तोड़ 16 गोलियां चलीं, जिनमें से 8 सीधा...

नेशनल डेस्क: दिल्ली, एक बार फिर गोलियों की गूंज से शुक्रवार को कांप उठी। सुबह-सुबह जिम के लिए निकले एक नामी प्रॉपर्टी डीलर को उस वक्त मौत ने घेर लिया जब किसी को अंदाजा तक नहीं था कि चंद सेकंड में सब कुछ बदलने वाला है। ताबड़तोड़ 16 गोलियां चलीं, जिनमें से 8 सीधा सीने में लगीं। सड़कों पर सन्नाटा था लेकिन गोलियों की आवाज ने सबको दहशत में ला दिया। सवाल ये नहीं कि गोली किसने चलाई, असली सवाल ये है—किसने सुपारी दी? राजधानी के पश्चिम विहार इलाके में हुई इस खौफनाक हत्या ने सिर्फ एक ज़िंदगी नहीं छीनी, बल्कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में सामने आ रही परतें ये इशारा कर रही हैं कि ये कोई साधारण हत्या नहीं, बल्कि पूरी तरह से प्लान की गई सुपारी किलिंग है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राज कुमार दलाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने कुल 16 राउंड फायरिंग की जिनमें से 8 गोलियां सीधे उनके सीने में धंस गईं। यह हमला इतना योजनाबद्ध था कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

प्लानिंग के तहत खरीदी गई कार

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने से चार दिन पहले बदमाशों ने करोल बाग स्थित एक डीलर से 2012 मॉडल की एक कार खरीदी थी। यह गाड़ी शुभम नाम के युवक के नाम पर खरीदी गई थी लेकिन अभी तक उसका RTO में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। हत्या के दौरान इसी कार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने डीलर के ऑफिस से CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और शुभम की तलाश शुरू कर दी गई है। एक टीम हरियाणा के यमुनानगर रवाना की गई है।

क्या थी हत्या की असली वजह?

पुलिस को शक है कि हत्या की वजह छह करोड़ रुपये की एक विवादित प्रॉपर्टी हो सकती है। जानकारी के अनुसार राज कुमार दलाल हाल ही में टिकरी इलाके में इस जमीन की खरीदारी में लगे थे। यह जमीन पहले से विवादों में चल रही थी और हो सकता है इसी के चलते किसी ने उनकी हत्या की साजिश रची हो। परिजनों ने किसी से निजी रंजिश से इनकार किया है लेकिन पुलिस इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है।

क्या सुपारी देकर कराई गई हत्या?

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्या के पीछे सुपारी किलिंग की आशंका है। जिस तरह से हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया, वह दर्शाता है कि वे पेशेवर थे। पहले रेकी की गई, फिर समय का चुनाव ऐसा किया गया जब सड़कें सुनसान थीं। इसके बाद 16 राउंड फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुपारी किसने दी और उसका मकसद क्या था।

CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग

घटनास्थल और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज पुलिस के हाथ लगी है जिसमें हमलावर वारदात से ठीक पहले घटनास्थल पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही राज कुमार अपनी गाड़ी के पास पहुंचे, उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद आरोपी जनकपुरी की ओर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।

इलाके में फैली दहशत

इस वारदात के बाद पश्चिम विहार इलाके में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने दिल्लीवासियों को हिला कर रख दिया है। हालांकि पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी

फिलहाल दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस मामले की छानबीन कर रही हैं। हत्या में प्रयुक्त कार, फायरिंग की दिशा, गोली के एंगल और मौके पर मौजूद सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस को कुछ ऐसे सुराग भी मिले हैं जो हत्यारों तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!