Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Feb, 2025 10:55 AM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है। पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत करोड़ों किसानों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है। पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है, जिसकी तारीख घोषित हो चुकी है।
24 फरवरी को जारी होगी 19वीं किस्त
सरकारी घोषणा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान लाभार्थी किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 2,000 रुपये जमा किए जाएंगे।
कितने किसानों को मिलेगा लाभ?
इस बार लगभग 9.7 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पिछली यानी 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी, और अब 19वीं किस्त 24 फरवरी को दी जाएगी।
ऐसे चेक करें भुगतान की स्थिति
जो किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं, वे pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं।
सरकार की अपील
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट करें और ई-केवाईसी पूरी करवा लें ताकि भुगतान में किसी भी तरह की समस्या न हो। वहीं, जो किसान अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं, वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।