अब शिवसेना के खेवनहार बनेंगे प्रशांत किशोर, उद्धव ठाकरे की जीत के लिए बनाएंगे रणनीति

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Jul, 2019 01:57 PM

prashant kishor will offers to help shiv sena in assembly election

एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लिए जनता दल (यू) नेता और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली हैं।

मुंबईः एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लिए जनता दल (यू) नेता और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली हैं। शिवसेना और भाजपा में गठबंधन है मगर शिवसेना विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी दल भाजपा से बड़े भाई का रूतबा प्राप्त करना चाहती है। जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में शिवसेना के अभियान रणनीति पहले ही शुरू कर दी है।

प्रशांत किशोर का मकसद राज्य के प्रखुट घटक के रूप में शिवसेना को स्थापित करवाना क्योंकि शिवसेना विधानसभा चुनाव में भाजपा से अधिक सीटें जीतना चाहती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि किशोर द्वारा शिवसेना के मौजूदा युवा नेता आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र की 'नई आशा' के रूप में पेश किए जाने की संभावना है। प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में वाईएस नेता जगन मोहन रेड्डी के लिए काम किया था और उनकी पार्टी को भारी जीत दिलवाई थी। जिसके बाद जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!