Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Jan, 2025 01:23 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी...
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
बिजवासन सीट से चुनाव लड़ेंगे कैलाश गहलोत
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को पार्टी ने बिजवासन सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची में कई और बड़े नामों को भी शामिल किया है। इन नामों में आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और जनकपुरी से आशीष सूद का नाम शामिल है।
यह सूची बीजेपी के चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी ने कई अहम सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अब सभी की नजरें दिल्ली विधानसभा चुनाव पर हैं, जिसमें बीजेपी की ताकत और पार्टी का रणनीतिक पक्ष अहम भूमिका निभाएगा।