Delhi Election: केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट, दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Jan, 2025 01:23 PM

pravesh verma fight against kejriwal bjp first list released delhi elections

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
PunjabKesari
बिजवासन सीट से चुनाव लड़ेंगे कैलाश गहलोत
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को पार्टी ने बिजवासन सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची में कई और बड़े नामों को भी शामिल किया है। इन नामों में आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और जनकपुरी से आशीष सूद का नाम शामिल है।

PunjabKesari
यह सूची बीजेपी के चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी ने कई अहम सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अब सभी की नजरें दिल्ली विधानसभा चुनाव पर हैं, जिसमें बीजेपी की ताकत और पार्टी का रणनीतिक पक्ष अहम भूमिका निभाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!