Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Dec, 2024 11:10 AM
सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए महाकुंभ मेला विशेष महत्व रखता है। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूरी तरह से...
नेशनल डेस्क. सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए महाकुंभ मेला विशेष महत्व रखता है। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कई नए उपाय किए जा रहे हैं। इस बार प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए पहली बार "डोम सिटी" बना रहा है। चलिए जानते हैं इस डोम सिटी के बारे में...
डोम सिटी का निर्माण और उसकी खासियत
डोम सिटी को महाकुंभ क्षेत्र के अरेल इलाके में तैयार किया गया है। यहां 22 बड़े स्ट्रक्चर्स बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक डोम 15 फीट की ऊंचाई पर फाइबर शीट से बना है। डोम सिटी में कुल 84 डोम और करीब दो सौ वुडन कॉटेज बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक डोम के नीचे चार-चार वुडन कॉटेज होंगे। हर डोम में एक बड़ा कमरा होगा, जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डोम बुलेट प्रूफ हैं और चारों ओर रंगीन पर्दे से ढके हुए हैं, जिनको रिमोट से खोला और बंद किया जा सकता है। हर डोम में टॉयलेट और बाथरूम भी अटैच्ड होंगे। इसके अलावा डोम के बाहर एक ओपन एयर स्पेस रहेगा, जहां आप कुर्सी और मेज लगाकर बैठ सकते हैं और मां गंगा के दर्शन का आनंद ले सकते हैं।
डोम सिटी में एक बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनेगा, जहां नियमित रूप से आरती की जाएगी। साथ ही डोम सिटी में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा यहां एक योगा क्षेत्र भी बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु योगाभ्यास कर सकेंगे।
डोम सिटी में रहने का किराया
डोम सिटी में रहने के लिए काफी खास किराया तय किया गया है। स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और बाद के दिनों में डोम का किराया लगभग 1,11,000 रुपए रहेगा। बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने का किराया 81,000 रुपए होगा। वहीं वुडन कॉटेज में रहने के लिए आम दिनों में 41,000 रुपए का खर्च आएगा। स्नान तिथियों और महापर्व पर वुडन कॉटेज का किराया 61,000 रुपए रहेगा। इन किरायों में नाश्ता और खाना भी शामिल रहेगा।