mahakumb

True Love की सच्ची मिसाल: Valentine's Day पर पत्नी का पति को सबसे प्यारा तोहफा, लीवर देकर बचाई जान!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Feb, 2025 10:07 AM

precious gift on valentine s day saved husband s life by giving him liver

प्यार सिर्फ गुलाब, चॉकलेट या कैंडल लाइट डिनर तक सीमित नहीं होता। कभी-कभी यह अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मॉनिटर की बीप की आवाज के बीच भी झलकता है जब दो जीवनसाथी एक-दूसरे के लिए बलिदान करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है भरत और सविता की कहानी जिसमें सविता...

नेशनल डेस्क। प्यार सिर्फ गुलाब, चॉकलेट या कैंडल लाइट डिनर तक सीमित नहीं होता। कभी-कभी यह अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मॉनिटर की बीप की आवाज के बीच भी झलकता है जब दो जीवनसाथी एक-दूसरे के लिए बलिदान करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है भरत और सविता की कहानी जिसमें सविता ने अपने पति की जान बचाने के लिए वैलंटाइंस डे के दिन अपना लिवर डोनेट किया। अब हर साल वे इस खास दिन को अनोखे तरीके से मनाते हैं और भरत अपनी पत्नी के इस गिफ्ट को अपनी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा मानते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Valentine Day के रहस्यों का खुलासा: दो संतों से लेकर कामदेव तक, जानिए इस दिन की दिलचस्प कहानी!

 

कहानी की शुरुआत

दिल्ली के अशोक विहार निवासी 43 साल के भरत ने 2007 में लव मैरिज की थी। दोनों का एक-दूसरे से खास लगाव था और उनकी जिंदगी सुखमय चल रही थी। लेकिन अचानक 2016 में भरत को जॉन्डिस हो गया और धीरे-धीरे उनका लिवर खराब होने लगा। डॉक्टरों ने बताया कि लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र इलाज है। इस समय सविता ने न केवल अपने पति की बीमारी को महसूस किया बल्कि वह उसे ठीक करने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डालने को तैयार हो गईं।

पत्नी का बलिदान

सविता ने कहा कि उन्हें ट्रांसप्लांट और डोनेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन जब उन्होंने भरत की तबियत बिगड़ते हुए देखी तो वह शांत नहीं रह पाईं। उन्होंने ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी ली और बिना किसी से सलाह किए सीधे फैसला किया कि वह अपने पति की जान बचाने के लिए अपना लिवर डोनेट करेंगी। 13 फरवरी 2016 को सविता और भरत ने गंगाराम अस्पताल में एडमिट होकर 14 फरवरी वैलंटाइंस डे के दिन लिवर ट्रांसप्लांट कराया। सविता का कहना था, "हमने इस दिन के लिए बहुत इंतजार किया लोग वैलंटाइंस डे पर गुलाब गिफ्ट करते हैं लेकिन हमने प्यार डोनेट किया है जिसे महसूस कर हम दोनों खुश रहते हैं।"

PunjabKesari

 

प्रेम की सच्ची मिसाल

भरत ने कहा, "यह सविता का प्रेम ही है कि उसने मेरी जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपना लिवर डोनेट कर दिया। यह गिफ्ट नहीं,बल्कि जीवन है। इसे किसी भी गिफ्ट से नहीं चुका सकते।"

PunjabKesari

 

मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय

गंगाराम अस्पताल के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. उषास्त धीर ने इस बारे में कहा, "प्रेम करने वाले कपल्स बिना सोचे-समझे एक-दूसरे की जान बचाने के लिए तैयार हो जाते हैं चाहे इसके लिए उन्हें खुद दर्द क्यों न सहना पड़े।" डॉ. धीर ने एक और कपल की कहानी साझा की जिसमें अशोक और उनकी पत्नी सुनीता ने भी इसी तरह का उदाहरण पेश किया। अशोक का लिवर खराब होने के बाद सुनीता ने अपना लिवर डोनेट करने का फैसला किया भले ही उनका ब्लड ग्रुप मेल नहीं खाता था। डॉक्टरों ने नए तकनीकी उपायों से ट्रांसप्लांट किया और सुनीता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वह कहती हैं, "मेरे लिए यही सबसे बड़ा गिफ्ट है कि मेरे पति मेरे साथ हैं।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!