छुट्टी न मिलने पर गर्भवती सरकारी कर्मचारी ने गंवाया बच्चा...पीड़ित महिला ने साझा की अपनी कहानी

Edited By Pardeep,Updated: 29 Oct, 2024 10:50 PM

pregnant government employee lost her child after not getting leave

ओडिशा में 26-वर्षीय एक सरकारी कर्मचारी ने दावा किया कि केंद्रपाड़ा जिले में स्थित अपने कार्यालय में प्रसव पीड़ा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के कथित तौर पर छुट्टी देने से इनकार किए जाने के बाद गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई।

केंद्रपाड़ाः ओडिशा में 26-वर्षीय एक सरकारी कर्मचारी ने दावा किया कि केंद्रपाड़ा जिले में स्थित अपने कार्यालय में प्रसव पीड़ा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के कथित तौर पर छुट्टी देने से इनकार किए जाने के बाद गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई। घटना 25 अक्टूबर को हुई, लेकिन मंगलवार को मामला सामने आया। पीड़ित महिला वर्षा प्रियदर्शिनी ने संवाददाताओं को अपनी कहानी साझा की। 

केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मचारी वर्षा ने बताया कि वह गर्भावस्था के सातवें महीने में थी और काम पर उसे अचानक बहुत तेज दर्द महसूस हुआ। वर्षा ने आरोप लगाया कि उसने सीडीपीओ स्नेहलता साहू और अन्य अधिकारियों से उसे अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। वर्षा ने यह भी दावा किया कि स्नेहलता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। वर्षा के रिश्तेदार बाद में उसे केंद्रपाड़ा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है। 

वर्षा ने दावा किया कि सीडीपीओ की ‘मानसिक प्रताड़ना और घोर लापरवाही' के कारण उसके बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। वर्षा ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। केंद्रपाड़ा की अतिरिक्त जिलाधिकारी नीलू महापात्रा ने बताया, “शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।” 

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर चिंता जताते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने केंद्रपाड़ा जिलाधिकारी से घटना के बारे में चर्चा की और उन्हें तुरंत विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीडीपीओ ने कहा कि उन्हें वर्षा की पीड़ा के बारे में जानकारी नहीं थी। केंद्रपाड़ा की डीएसडब्ल्यूओ मनोरमा स्वैन ने कहा, “मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उसके बाद हम अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!