अस्पताल ने गर्भवती महिला को दो बार लौटाया वापिस, ठेले पर हुई डिलीवरी, बच्चे की मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Mar, 2025 11:14 AM

pregnant woman loses child as hospital denied admission

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक गर्भवती महिला को दो बार अस्पताल से लौटाया गया और अंततः अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी डिलीवरी हो गई। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण...

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक गर्भवती महिला को दो बार अस्पताल से लौटाया गया और अंततः अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी डिलीवरी हो गई। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई।

घटना का समय और विवरण

यह घटना 23 मार्च को सैलाना इलाके में घटी। कृष्णा ग्वाला अपनी पत्नी नीतू को सुबह 9 बजे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लेकर गए थे। वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने कहा कि डिलीवरी में कुछ दिन और लगेंगे और महिला को घर भेज दिया। लेकिन रात करीब 1 बजे महिला को तेज दर्द होने लगा। इस पर कृष्णा ने उसे फिर से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दूसरी नर्स ने कहा कि अभी और समय लगेगा और महिला को भर्ती करने से मना कर दिया।

रास्ते में हुई डिलीवरी, नवजात की मौत

रात करीब एक घंटे बाद नीतू को फिर से प्रसव पीड़ा हुई। इस बार कृष्णा ने पत्नी को ठेले पर लिटाकर तेज़ी से अस्पताल की ओर दौड़ा, लेकिन रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई। अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने किसी तरह डिलीवरी करवाई, लेकिन बच्चा मृत पाया गया।

अस्पताल पर आरोप और कार्रवाई

कृष्णा ग्वाला ने अस्पताल की लापरवाही को नवजात की मौत का कारण बताते हुए एसडीएम मनीष जैन से शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने बताया कि कलेक्टर राजेश बाथम ने नवजात की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। जिला स्तर की जांच में ड्यूटी में लापरवाही पाई गई है। सैलाना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. पीसी कोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेश डांगे के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य स्वास्थ्य सेवा आयुक्त को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा नर्सिंग अधिकारी चेतना चारेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और एनएचएम की संविदा नर्स गायत्री पाटीदार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!