Edited By Radhika,Updated: 14 Feb, 2025 06:39 PM
![premanand maharaj s special appeal to the devotees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_36_552004629premaand-ll.jpg)
प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें उन्होंने अपने भक्तों को सावधान रहने की अपील की है। इस सूचना में बताया गया है कि उनके आश्रम से संबंधित कोई भी कार्य, जैसे गौशाला जमीन या प्रोडक्ट्स,...
नेशनल डेस्क: प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें उन्होंने अपने भक्तों को सावधान रहने की अपील की है। इस सूचना में बताया गया है कि उनके आश्रम से संबंधित कोई भी कार्य, जैसे गौशाला जमीन या प्रोडक्ट्स, उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके आश्रम या नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है या भक्तों को धोखा दे रहा है, तो उन्हें इससे बचना चाहिए। प्रेमानंद महाराज ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे केवल आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से सही जानकारी प्राप्त करें।
-
श्री हित राधा केली कुंज आश्रम, वृंदावन की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा नहीं है।
-
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि/ फ्लैट/ प्लॉट एवं भवन निर्माण आदि का सेल का कार्य नहीं किया जाता है।
-
आश्रम का कहीं भी, किसी भी प्रकार का होटल/ रेस्टोरेंट/ढाबा/ यात्री विश्राम स्थल/चिकित्सालय/ गुरुकुल/ विद्यालय नहीं है।
-
आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है।
-
आश्रम की किसी प्रकार की कंठी-माला, छवि, पूजा श्रृंगार सामग्री आदि की कोई भी दुकान (Online & Offline Shop) नहीं है.
-
आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन (Advertisement) नहीं किया जाता है।
-
आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम फ्री है, जिसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है।
यह सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद, वृंदावन शहर में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ भक्तों का मानना है कि कुछ लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके गलत तरीके से जमीन बेच रहे हैं और उनका फायदा उठा रहे हैं। इस सूचना के जरिए, प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को सावधान किया है और उनसे अपील की है कि वे किसी भी झूठी जानकारी से धोखा न खाएं।