Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Feb, 2025 01:47 PM
![premananda maharaj ji changed the yatra route and time](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_47_233784005premanand-ll.jpg)
राधारानी के भक्त संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा के रूट और समय में बदलाव किया है। अब तक लोग उनके दर्शन के लिए रात 11 बजे से ही पदयात्रा मार्ग पर जुटने लगते थे, लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति और अपनी सेहत का हवाला देते हुए महाराज ने यात्रा का...
नेशनल डेस्क: राधारानी के भक्त संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा के रूट और समय में बदलाव किया है। अब तक लोग उनके दर्शन के लिए रात 11 बजे से ही पदयात्रा मार्ग पर जुटने लगते थे, लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति और अपनी सेहत का हवाला देते हुए महाराज ने यात्रा का रूट और समय दोनों बदलने का निर्णय लिया है। एनआरआई ग्रीन कॉलोनी वासियों की शिकायत के बाद प्रेमानंद महाराज ने दो दिन पहले अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। हालांकि, शनिवार से उन्होंने नई टाइमिंग और रूट के अनुसार पदयात्रा फिर से शुरू कर दी है।
2 बजे के बजाय सुबह 4 बजे शुरू होगी यात्रा
अब प्रेमानंद महाराज अपनी यात्रा को रात 2 बजे के बजाय सुबह 4 बजे शुरू करेंगे। इसके अलावा, उनका काफिला अब एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के सामने से नहीं जाएगा। वे अब प्रेम मंदिर से होते हुए रमणरेती पुलिस चौकी तक और फिर श्रीराधा केलि कुंज तक जाएंगे। उनका यात्रा का ज्यादातर हिस्सा अब कार से होगा, लेकिन आश्रम के पास वे भक्तों को दर्शन देने के लिए पैदल चलते हैं। भक्तों द्वारा आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजाने पर रोक लगा दी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_46_138121596aa.jpg)
आतिशबाजी और डीजे पर रोक
पहले प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे पदयात्रा पर निकलते थे, और श्रीकृष्ण शरणम से चलते हुए हजारों श्रद्धालु उनके साथ चलने या दर्शन करने के लिए मौजूद रहते थे। रास्ते में कई बार लोग उनका स्वागत करने के लिए आतिशबाजी और डीजे बजाते थे, अब इस पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि इससे एनआरआई ग्रीन कॉलोनी और अन्य आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। इस वजह से उन्होंने यात्रा को स्थगित किया था और अब नए समय और रूट के साथ यात्रा शुरू की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_46_139593974premanand-maharaj.jpg)
प्रेमानंद महाराज ने पहले अपनी यात्रा रद्द करने का कारण अपने स्वास्थ्य को बताया था। अब उन्होंने श्रद्धालुओं की परेशानियों का ध्यान रखते हुए नया रूट और समय निर्धारित किया है, जिससे सबको राहत मिल सके।