Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Nov, 2024 12:19 PM
दिल्ली में अब फिर से प्रीमियम शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं। ये दुकानें अपेक्षाकृत बड़ी होंगी और यहां पर सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध होंगे। लोग इन दुकानों में जाकर अपनी पसंद के ब्रांड का चयन कर सकेंगे। आबकारी विभाग ने इन प्रीमियम दुकानों को शॉपिंग...
नेशनल डेस्क. दिल्ली में अब फिर से प्रीमियम शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं। ये दुकानें अपेक्षाकृत बड़ी होंगी और यहां पर सभी प्रमुख ब्रांड उपलब्ध होंगे। लोग इन दुकानों में जाकर अपनी पसंद के ब्रांड का चयन कर सकेंगे। आबकारी विभाग ने इन प्रीमियम दुकानों को शॉपिंग मॉल में खोलने की योजना बनाई है और इस संबंध में शराब बेचने वाले चारों सरकारी निगमों को पत्र लिखा है।
दिल्ली में 40 से अधिक दुकानें खुली थीं
2021 में दिल्ली के विभिन्न मॉल में 40 से अधिक शराब की दुकानें खोली गई थीं। वर्तमान में दिल्ली में 15 शॉपिंग मॉल में शराब की दुकानें खुली हैं, लेकिन ये प्रीमियम स्तर की नहीं हैं। दिल्ली के चार सरकारी निगम मिलकर शराब की बिक्री कर रहे हैं और अभी 695 वाइन और बीयर की दुकानें चला रहे हैं।
शराब की दुकानों की संख्या बढ़ेगी
आने वाले दिनों में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस साल के अंत तक शराब की दुकानों की संख्या 710 तक पहुंचाने की योजना है। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब केवल बड़ी दुकानें खोली जाएंगी, ताकि एक ही जगह पर कई ब्रांड आसानी से मिल सकें।
दीवाली से पहले हुई बिक्री का रिकॉर्ड
दिल्ली में दीवाली से पहले शराब की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना है। यहां 3.87 करोड़ से अधिक बोतलें बेची गईं, जिससे आबकारी विभाग को 447.62 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। यह पिछले साल की तुलना में 1.18 करोड़ बोतलें अधिक है।
अवैध शराब का भंडार पकड़ा गया
उत्तरी जिले की वजीराबाद थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो कार में भरकर अवैध शराब ले जा रहा था। आरोपी चालक को कार के मालिक ने अवैध शराब की आपूर्ति के लिए 15,000 रुपए महीने पर रखा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 कार्टन अवैध शराब बरामद की और कार को भी जब्त कर लिया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की
उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात पुलिस टीम तिमारपुर के इलाके में गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि एक तस्कर अवैध शराब लेकर आने वाला है। पुलिस ने पुश्ता रोड पर जाल बिछाकर एक मारुति सुजुकी कार को रोका। कार चालक की पहचान अलीपुर के शकील मोहम्मद के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने कार से 10 पेटियां फाल्कन संतरा देसी शराब और 2 पेटियां इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की बरामद कीं।