Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Dec, 2024 10:09 AM
मनाली में इस समय पर्यटकों का जमावड़ा है। खासकर माल रोड पर जहां क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर उत्सव का माहौल बन चुका है। सर्द हवाएं चल रही हैं और तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, लेकिन उत्सव की गर्मी कम नहीं हो रही है। माल रोड पर कलाकारों के...
नेशनल डेस्क. मनाली में इस समय पर्यटकों का जमावड़ा है। खासकर माल रोड पर जहां क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर उत्सव का माहौल बन चुका है। सर्द हवाएं चल रही हैं और तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, लेकिन उत्सव की गर्मी कम नहीं हो रही है। माल रोड पर कलाकारों के प्रदर्शन के लिए एक स्टेज तैयार किया जा रहा है, जहां पर्यटक अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे।
24 दिसंबर को नाटी का आयोजन
क्रिसमस की सुबह 24 दिसंबर को माल रोड पर पारंपरिक हिमाचली नृत्य 'नाटी' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार और पर्यटक दोनों हिस्सा ले सकेंगे। इसके बाद क्रिसमस की शाम को लाइव म्यूजिक और डीजे की धुनों पर पर्यटक झूमते नजर आएंगे।
मनाली क्लब हाउस में खास आकर्षण
निगम के क्लब हाउस के प्रवेश द्वार पर इस बार 'क्रिसमस ट्री' और 'ग्रिम्स ट्री' सजाए गए हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा कई मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। कपल डांस, बैलून डांस, लेमन डांस के साथ-साथ म्यूजिकल चेयर, बेस्ट कपल का चुनाव और 'क्रिसमस क्वीन' और 'मनाली क्वीन' का चुनाव मुख्य आकर्षण होंगे।
पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
मनाली में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधा के लिए एनएच किनारे खड़ी बसों को हटा दिया गया है। ग्रीन टैक्स बैरियर से लेकर अटल टनल रोहतांग तक पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात सुगम रहे और कोई समस्या न हो।
होटल्स में बुकिंग का भारी दबाव
मनाली और आसपास के लगभग 70% होटल्स पहले ही बुक हो चुके हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पर्यटक यहां आने के दो मुख्य कारण रखते हैं – पहला- बर्फबारी के बीच 'व्हाइट क्रिसमस' का आनंद लेना और दूसरा- नाच-गाकर नव वर्ष का स्वागत करना।
नए अनुभव के लिए कृत्रिम बर्फबारी का भी आनंद
इस बार एक नई सुविधा भी जोड़ी गई है। पहली बार लाहौल की सिस्सू घाटी में करीब ढाई बीघा क्षेत्र में कृत्रिम बर्फबारी का अनुभव लिया जा सकता है। पर्यटक इस बर्फबारी में खेल सकते हैं और स्कीइंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग, व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग जैसे रोमांचक खेलों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।