कांवड़ शिविर लगाने की तैयारियां शुरू, बारिश को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे वाटर प्रूफ पंडाल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Jul, 2024 03:42 PM

preparations for setting up kanwar camp have begun

दिल्ली में कांवड़ शिविर लगाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसमें भगवान शिव के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन भी होंगे। इस दौरान जागरण से लेकर भंडारे आयोजित किए जाएंगे।

नेशनल डेस्क. दिल्ली में कांवड़ शिविर लगाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसमें भगवान शिव के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन भी होंगे। इस दौरान जागरण से लेकर भंडारे आयोजित किए जाएंगे।


शास्त्री पार्क स्थित श्री महादेव कांवड़ समिति सिद्ध श्री हनुमान मंदिर के संरक्षक दिवाकर पांडेय ने बताया कि प्रधान वीनू गुप्ता के नेतृत्व में धर्मपुरा चौक से लेकर युधिष्ठिर सेतु तक छह कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे। वाटर प्रूफ पंडाल के अंदर चारधाम से लेकर अमरनाथ के शिवलिंग के भी कांवड़िये दर्शन कर सकेंगे। शिविर में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।


वहीं बाबा श्याम गिरि सवाई मठ मंदिर कांवड़ सेवा समिति में सेवादार हरीश चौधरी ने बताया कि कांवड़ शिविर सजाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हर रात जागरण होगा। सीमापुरी से लेकर बस अड्डे तक जितने भी पंडाल लगते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा कांवड़ियों का ठहराव मंदिर के पंडाल में होता है। 10-15 हजार कांवड़ियों का खाना तैयार किया जाता है। 


बता दें श्याम लाल कॉलेज के सामने जीटी रोड, धर्मपुरा, अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के नीचे भी कांवड़ शिविर लगाने को कार्य शुरू हो चुका है। पूरी दिल्ली में 400 के करीब कांवड़ पंडाल लगते हैं। इसमें सरकार की ओर से 200 शिविर आयोजित किए जाते हैं। कुछ लोग जल चढ़ने से दो-तीन पहले भी 10- 12 मीटर के दायरे में कांवड़ शिविर लगाते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!