फ्री में करें JEE Mains 2025 की तैयारी, शुरू हो रहा क्रैश कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन

Edited By Utsav Singh,Updated: 12 Nov, 2024 05:41 PM

prepare for jee mains 2025 for free crash course is starting

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 22 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आईआईटी कानपुर ने जेईई मेन की तैयारी के लिए 45 दिनों का क्रैश कोर्स भी शुरू किया...

नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 22 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आईआईटी कानपुर ने जेईई मेन की तैयारी के लिए 45 दिनों का क्रैश कोर्स भी शुरू किया है, जो आज यानी 11 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है। आइए जानते हैं इस क्रैश कोर्स के बारे में और कैसे छात्र इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

JEE मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको 22 नवंबर तक अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा, और यह प्रवेश परीक्षा देशभर में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें- क्यों बीयर की बोतलें अलग-अलग रंग में होती हैं? सच जानकर हो जाएंगे हैरान

IIT कानपुर का 45 दिनों का क्रैश कोर्स
आईआईटी कानपुर ने जेईई मेन 2025 के लिए एक विशेष 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स साथी पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। यह कोर्स आज, 11 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है। कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों को प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस में भाग लेना होगा। इन क्लासेस में आईआईटी कानपुर के अनुभवी छात्र छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी कराएंगे।

मॉक टेस्ट सीरीज और अभ्यास प्रश्न
कोर्स में छात्रों को मॉक टेस्ट सीरीज भी दी जाएगी, जो उन्हें वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुभव दिलाएगी। इसके अलावा, दैनिक अभ्यास प्रश्न (Daily Practice Questions) भी होंगे, जिनसे छात्र अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट और अभ्यास प्रश्न छात्रों को आत्मविश्वास बनाने में मदद करेंगे और उनकी तैयारी का आकलन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें-  'मुस्लिम खतरे में नहीं है', भारत दुनिया में रहने के लिए सबसे अच्छा देश... '12th फेल' एक्टर के बयान पर मचा बवाल

AI-संचालित एनालिटिक्स से व्यक्तिगत प्रतिक्रिया
आईआईटी कानपुर के इस क्रैश कोर्स में AI-संचालित एनालिटिक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। यह सिस्टम छात्रों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा और उन्हें व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान करेगा। इस तकनीकी फीचर की मदद से छात्र अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं, जिससे उनकी परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ेगी।

क्रैश कोर्स में कैसे करें एडमिशन
इस क्रैश कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sathee.iitk.ac.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा, SATHEE मोबाइल ऐप, जो iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, के माध्यम से भी छात्र इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

फ्री में करें तैयारी
आईआईटी कानपुर का साथी पोर्टल फ्री में उपलब्ध है, और इससे पहले NEET, CUET, SSC, IBPS, और ICAR जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी कोर्स लॉन्च किए गए थे। इसलिए छात्रों को इस पोर्टल का इस्तेमाल करने में कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-  मां-बाप गोरे लेकिन बच्चा पैदा हुआ काला, इसकी वजह है ये एक मेडिकल कंडीशन

जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आईआईटी कानपुर द्वारा दिए जा रहे इस क्रैश कोर्स से छात्रों को परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिल सकती है। यदि आप जेईई मेन 2025 में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो इस कोर्स में शामिल होकर अपनी तैयारी को एक नई दिशा दे सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!