Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Aug, 2024 08:45 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात करके पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की । राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया ,‘‘राष्ट्रपति मुर्मू ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से...
नेशनल डेस्क : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात करके पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की । राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया ,‘‘ राष्ट्रपति मुर्मू ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से गणतंत्र मंडप, राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।''
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वे देश के युवाओं खासकर युवा खिलाड़ियों के लिये प्रेरणास्रोत हैं । भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते । भारत के 117 खिलाड़ियों ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेले गए पेरिस ओलंपिक में भाग लिया।