Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Oct, 2024 03:00 PM
ओडिशा के सुंदरगढ़ में घुमंतू गुटों के बीच हुई आपसी झड़प में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस झड़प में 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नेशनल डेस्क। ओडिशा के सुंदरगढ़ में घुमंतू गुटों के बीच हुई आपसी झड़प में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस झड़प में 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना मंगलवार देर रात करमाडीही गांव में घटित हुई। दरअसल, झड़प एक व्यक्ति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर शुरू हुई थी।
इस मौके पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिद्वंद्वीसमूह ने पांच लोगों की हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी रेंज की डीआइजी ब्रिजेश रे ने कहा कि चारों घायलों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज फिलहाल जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे समूह के कुछ लोग धारदार हथियारों के साथ गांव में घुस गए थे और दूसरे गुट के सदस्यों पर हमला करने लगे। फिलहाल पुलिस द्वारा गंभीरता से इस मामले की जांच जारी है। दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। वहीं घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड मौजूद हैं।