Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2025 10:48 AM

आज ईद के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-फितर का यह पर्व हमारे समाज में दयालुता, उम्मीद और सद्भाव की भावना को प्रबल करता है।
नेशनल डेस्क : आज ईद के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-फितर का यह पर्व हमारे समाज में दयालुता, उम्मीद और सद्भाव की भावना को प्रबल करता है। मैं कामना करता हूँ कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लेकर आए।” प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से दुआ की कि वे अपने जीवन में यह पर्व शांति और सौहार्द से मनाएं।
राष्ट्रपति ने भी दी बधाई-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा, “ईद-उल-फितर का यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत करता है और दान व करुणा की भावना को बढ़ावा देता है।” उन्होंने यह भी कामना की कि यह पर्व सबके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए, और सभी के दिलों में अच्छाई की राह पर चलने का उत्साह हो।

देशभर में मनाई जा रही है ईद-
रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इस बार देशभर में रविवार को ईद का चाँद दिखाई दिया था, जिसके बाद सोमवार को यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, जो भाईचारे और एकता का प्रतीक है।