'देश में बेरोजगारी चरम पर है...', प्रियंका गांधी बोलीं-  ध्यान भटकाने की राजनीति बंद करें PM मोदी

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jul, 2024 06:58 PM

priyanka gandhi speaks on viral video of crowd gathering for jobs in mumbai

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुंबई में नौकरी के लिए एकत्र हुए युवाओं की भीड़ वाले एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘ध्यान भटकाने की राजनीति'' बंद कर युवाओं के...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुंबई में नौकरी के लिए एकत्र हुए युवाओं की भीड़ वाले एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘ध्यान भटकाने की राजनीति'' बंद कर युवाओं के बारे में सोचना चाहिए।

मुंबई में नौकरी के लिए जुटी भीड़ के वायरल वीडियो पर बोलीं प्रियंका गांधी
बता दें कि मुंबई में नौकरी के लिए जुटी भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है।16 जुलाई को मुंबई हवाईअड्डे पर एअर इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन देने बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी कुछ दिन पहले मुंबई में कह रहे थे कि हमने जाने कितने करोड़ रोजगार देकर रिकॉर्ड तोड़ डाले। आज उसी मुंबई में कुछ वैकेंसीज के लिए आए बेरोजगारों की अपार भीड़ का वीडियो वायरल है। '' 

'PM मोदी अब खोखले वादों और ध्यान भटकाने की राजनीति कृपया बंद करें...' 
प्रियंका का कहना था कि इसके पहले गुजरात के एक होटल में 25 रिक्तियों के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे थे, जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। '' उन्होंने दावा किया कि यह दिखाता है कि बेरोजगारी चरम पर है तथा देश ऐतिहासिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा , ‘‘ मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि अब खोखले वादों और ध्यान भटकाने की राजनीति कृपया बंद करें और देश के युवाओं के बारे में सोचें। जिन होनहार युवाओं की उम्र बीत रही है , उन्हें करोड़ों नये अवसरों की जरूरत है। '' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!