mahakumb
budget

प्रियंका गांधी ने मोदी-केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- इनके जैसे ‘रोंदू नेता' मैंने कभी नहीं देखे

Edited By Pardeep,Updated: 02 Feb, 2025 10:23 PM

priyanka gandhi targeted modi kejriwal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को ‘रोंदू नेता' करार देते हुए कहा है कि वे दोनों अपनी कमियां छुपाने का ठीकरा दूसरों पर तोड़ते हैं और इस तरह के ‘रोंदू नेता'...

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को ‘रोंदू नेता' करार देते हुए कहा है कि वे दोनों अपनी कमियां छुपाने का ठीकरा दूसरों पर तोड़ते हैं और इस तरह के ‘रोंदू नेता' उन्होंने पहले नहीं देखे हैं। 

वाड्रा ने सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजेश लिलोथिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा," मोदी कहते हैं कि नेहरू जी की वजह से देश में कई काम नहीं हो पाए। दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ‘रोंदू नेता' मैंने जिंदगी में नहीं देखे।'' 

उन्होंने कहा," मोदी देश की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं और  केजरीवाल जनता के पैसे से करोड़ों रुपए का शीशमहल बनाते हैं। यह शीशमहल केजरीवाल ने अपने पैसे से नहीं बनाया। मोदी और केजरीवाल खुद का चेहरा चमकाने के लिए प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। आखिर ये किसका पैसा है। ये जनता का पैसा है, जो आपके बच्चों और आपके भविष्य पर खर्च होना चाहिए था, इसलिए जाग जाइए और समझदार बनिए। चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे- सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं। किसी भी नेता को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए।'' 

वाड्रा ने कहा,"मुझे लोगों ने बताया कि इंदिरा जी ने उन्हें मकान दिए। तब मैंने उनसे कहा कि इंदिरा जी ने अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने यह समझा कि जनता के पैसे से जनता के लिए मकान बनने चाहिए। मैं इंदिरा जी की पोती हूं, उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। लेकिन इन लोगों की कायरता पर मुझे हंसी आती है। ये लोग सड़क, अस्पताल बनाने की छोटी सी जिम्मेदारी नहीं ले पाते हैं। नेहरू जी ने एम्स बनाया था, जिसमें आज तक ये लोग इलाज के लिए जाते हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!