Edited By Tanuja,Updated: 21 Aug, 2024 02:28 PM
कनाडा (Canada) में जस्टिन ट्रूडो की सरकार के तहत खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं, जिसका ताजा उदाहरण रविवार...
Toronto: कनाडा (Canada) में जस्टिन ट्रूडो की सरकार के तहत खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं, जिसका ताजा उदाहरण रविवार को टोरंटो में देखने को मिला। यहाँ इंडिया डे परेड (India Day Prade) के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने परेड को बाधित करने की कोशिश की, जिससे माहौल में तनाव पैदा हो गया। भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए टोरंटो में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित इस परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, बावजूद इसके खालिस्तानी समर्थकों ने परेड के सामने आकर "इंडियन हिंदू, गो बैक इंडिया" और "न हिंदी न हिंदुस्तान, बन के रहेगा खालिस्तान" जैसे नारे लगाए।
Khalistani dogs shouted "GO BACK TO INDIA" at an India Day event held at Toronto City Hall, where they also tore apart the Indian flag using knives. Their protest was promoted as the "next face-off" following a clash in Surrey, BC, on India’s Independence Day. pic.twitter.com/ad7zHAjeLf
— Radhika Mishra (@RdMisra) August 20, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खालिस्तानियों को भारतीय तिरंगे का अपमान करते हुए भी देखा गया। कुछ वीडियो में उन्हें तिरंगे के ऊपर खड़े होते और उसे फाड़ते हुए दिखाया गया, जबकि कनाडाई पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हालांकि, परेड में शामिल भारतीय समर्थकों ने भी जवाबी कार्रवाई में "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए और खालिस्तानी अलगाववादियों को करारा जवाब दिया। एक समय ऐसा भी आया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस परेड में भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय झंडा शामिल था, और भारतीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली कई झांकियां भी दिखाई गईं।
खबरों के अनुसार, खालिस्तानियों ने इस परेड को बाधित करने की योजना पहले से ही बना रखी थी, लेकिन भारतीय समुदाय ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। टोरंटो के नाथन फिलिप्स स्क्वायर में 18 अगस्त को आयोजित परेड, कथित तौर पर देश में भारत की स्वतंत्रता के सबसे बड़े स्मरणोत्सवों में से एक थी. यह घटना भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सरे में कुछ भारतीय और खालिस्तानी समर्थकों को बीच टकराव की स्थिति बन गई।
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों पर लगाए आरोप के बाद से कनाडा में भारतीय समर्थकों को आए दिन ऐसा परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ता है। हाल के महीनों में कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां तेज हो गई हैं जिस पर भारत सरकार ने रोष जताया है। भारत सरकार ने कनाडा सरकार से अलगाववादी विचारधाराओं को बढ़ावा देने वाले समूहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया है। इसमें भारत सरकार का तर्क है कि इस तरह की कार्रवाइयां कानून के शासन को कमजोर करती हैं और राजनयिक संबंधों को खतरा पहुंचाती हैं।