Edited By Radhika,Updated: 16 Dec, 2024 02:17 PM
अहमदाबाद के साइंस कॉलेज में एसोसिएट महिला प्रोफेसर ने F.I.R दर्ज करवाई है। महिला ने कहा कि दोनों के बीच होने वाले झगड़ों के कारण वह अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। दौरान, अक्टूबर में उनके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली।
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के साइंस कॉलेज में एसोसिएट महिला प्रोफेसर ने F.I.R दर्ज करवाई है। महिला ने कहा कि दोनों के बीच होने वाले झगड़ों के कारण वह अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। अक्टूबर में उनके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली। महिला प्रोफेसर जब पति से मिलने पहुंची, तो झगड़े के दौरान पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया।
2001 में हुई थी शादी-
गोमतीपुर पुलिस थाने में दर्ज F.I.R के अनुसार, प्रोफेसर दंपती की शादी साल 2001 में हुई थी। उस समय उसका पति को कोई काम नहीं करता था। शादी के एक महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। वह अपनी पत्नी के पैसे पर ऐशो-आराम करता था। प्रोफेसर पत्नी के ही एटीएम कार्ड और चेकबुक से जब भी चाहता तब पैसे निकाल लिया करता था। वह अपनी बहन की पढ़ाई लिखाई के लिए भी पैसे अपनी पत्नी की सैलरी में से लेता था।
नहीं चाहता था दूसरी बेटी-
इसके अलावा प्रोफेसर पत्नी ने अपने पति पर कई सारे आरोप लगाए हैं। आरोपों के मुताबिक वह बड़ी बेटी के जन्म के बाद दूसरी बेटी नही चाहता था। दोबारा गर्भवती होने पर पति ने कहा कि बेटी का जन्म होने वह उसे सुखचैन से रहने नहीं देगा। वहीं बेटी का जन्म होने पर उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों पर मानसिक जुल्म शुरू कर दिया।
अपनी पत्नी को नहीं करता था पसंद-
उसने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मुझे पसंद नहीं हो, तुम मुझे अच्छी नहीं लगती हो, तुम मेरे लिए बोझ बन गई हो, मुझे दूसरी शादी करनी है, तो तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करके तलाक दे दो। इस दौरान प्रोफेसर महिला के पति की नौकरी गुजरात यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर लग गई। जब प्रोफेसर पत्नी को काम के लिए जब भी गुजरात यूनिवर्सिटी जाना पड़ता तब वहीं उर्दू पर्शियन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी करने वाले उसके पति उसे नीचा दिखाते और सबके बीच में अपमानित भी किया करते था। 2017 में अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अलग रहने लगा था।
फैमिली और दोस्तो के कहने पर हुए एक साथ-
2023 में एक बार फिर से फैमिली और दोस्तों के समझाने पर वे एक साथ रहने लगे। इस दौरान भी प्रोफेसर पति द्वारा अपनी प्रोफेसर पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलोज करता था और उन्हें मानसिक शारीरिक तौर पर परेशान करता था।
इस साल अक्टूबर महीने में प्रोफेसर पति एक अन्य महिला के साथ रहने लगा, जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने प्रोफेसर महिला को जानकारी दी। अपनी बड़ी बेटी के साथ वह अपने पति से मिलने के लिए उनके घर पहुंची। जब प्रोफेसर पति ने दरवाजा खोला, तो अंदर एक दूसरी महिला भी मौजूद थी। पत्नी और बेटी को देखकर प्रोफेसर पति गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने कहा, "तुम यहां क्यों आई हो? मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना, मैं तुम्हें आज से ही तलाक देता हूं।" यह कहते हुए प्रोफेसर पति ने अपनी बेटी और घर में मौजूद तीन से चार अन्य लोगों के सामने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया।
पत्नी ने बुलाई पुलिस-
प्रोफेसर पति के ट्रिपल तलाक देने पर पत्नी ने पुलिस को बुलाया। इस बीच उसने प्रोफेसर पत्नी और बच्चों को साथ में रखने की बात मान ली, जिसके चलते F.I.R दर्ज नहीं करवाई गई। कुछ दिनों बाद जब बात परिवार वालों के सामने निकली तो प्रोफेसर पति ने सबके बीच में कहा था- ''मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया है। महिला प्रोफेसर की ओर से गोमतीपुर पुलिस थाना में अब एफआईआर दर्ज करवाई गई है, तो पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।