Edited By Pardeep,Updated: 29 Sep, 2024 10:00 AM
जम्मू कश्मीर में लेबनान में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में शनिवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम, बांदीपोरा और बारामुल्ला जिले के कई हिस्सों में इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगाते हुए...
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में लेबनान में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में शनिवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम, बांदीपोरा और बारामुल्ला जिले के कई हिस्सों में इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन हुए।
उन्होंने कहा,‘‘विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे।‘'विरोध प्रदर्शनों के कारण श्रीनगर बारामुल्ला राजमार्ग और श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में भारी यातायात जाम हो गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता और लोकसभा सांसद आगा रूहुल्लाह ने विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अपना प्रचार अभियान स्थगित कर दिया।
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी अपना चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया। मुफ्ती ने एक्स पर लिखा,‘‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।‘‘