पीएसपीसीएल ने  3563 लाख यूनिट बिजली की मांग की पूरी

Edited By Archna Sethi,Updated: 27 Jun, 2024 09:20 PM

pspcl fulfilled the demand of 3563 lakh units of electricity

पीएसपीसीएल ने  3563 लाख यूनिट बिजली की मांग की पूरी


चंडीगढ़, 27 जून (अर्चना सेठी) पंजाब के बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ने आज यहां कहा कि पंजाब ने 26 जून 2024 को एक दिन में अपनी अब तक की सबसे अधिक 3563 लाख यूनिट बिजली की मांग को पूरा किया है, जबकि पिछली उच्चतम मांग 09 सितंबर 2023 को 3427 लाख यूनिट थी।

बिजली मंत्री ने यहां जारी प्रैस बयान में यह जानकारी साझा की. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इससे पहले पंजाब ने भी 19 जून 2024 को 15933 मेगावाट की उच्चतम मांग को पूरा किया था, जबकि पिछले साल 23 जून 2023 को 15325 मेगावाट की अधिकतम मांग दर्ज की गई थी

बिजली मंत्री ने कहा कि इस गर्मी के मौसम में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और पंजाब ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में जून 2024 के महीने में 28 प्रतिशत अधिक बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है (26 जून, 2024 को 7464) 26 जून, 2023 तक मिलियन यूनिट बनाम 5853 मिलियन यूनिट)। उन्होंने यह भी बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. मई 2024 के दौरान 7231 मिलियन यूनिट की आपूर्ति की गई जो मई 2023 के दौरान आपूर्ति की गई 5270 मिलियन यूनिट से 37 प्रतिशत अधिक है।

बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, पंजाब सरकार ने राज्य में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की अब तक की सबसे अधिक मांग पूरी  की  है और  राज्य में कृषि उपभोक्ताओं को अधिक से  अधिक  ए. पी. सप्लाई दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!