Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Feb, 2025 07:07 PM
![public holidays wo holidays in february schools colleges](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_25_420635038publicholidays-ll.jpg)
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और छात्रों के लिए फरवरी में दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। सरकारी कैलेंडर के अनुसार, 12 फरवरी और 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ये दोनों ही छुट्टियां बुधवार के दिन पड़ रही हैं, जिससे सरकारी...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और छात्रों के लिए फरवरी में दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। सरकारी कैलेंडर के अनुसार, 12 फरवरी और 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ये दोनों ही छुट्टियां बुधवार के दिन पड़ रही हैं, जिससे सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों और बैंकों में अवकाश रहेगा।
कौन-कौन से दिन रहेगा अवकाश?
- 12 फरवरी 2025 (बुधवार): संत रविदास जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा।
- 26 फरवरी 2025 (बुधवार): महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सरकारी अवकाश रहेगा।
ऐच्छिक छुट्टियों का क्या प्रावधान?
मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2025 के लिए सरकारी कैलेंडर में 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। हालांकि, प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को इनमें से केवल तीन छुट्टियां अपनी इच्छानुसार चुनने का अधिकार मिलेगा।
सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों के कर्मचारियों के लिए यह एक राहत भरी खबर है, क्योंकि फरवरी में दो सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे और ऐच्छिक छुट्टियों का भी लाभ उठाने का अवसर रहेगा।