Edited By Anil dev,Updated: 02 Mar, 2019 10:24 AM
पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है। इसी बीच आतंकी संगठनों की मदद के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की खतरनाक साजिश सामने आई है।
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है। इसी बीच आतंकी संगठनों की मदद के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की खतरनाक साजिश सामने आई है।
सुरक्षा के लिए तैनात सभी फोर्सेज को कर दिया गया अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के राशन स्टॉक में जहर मिलाने का षडयंत्र रचा है, जिसके लिए पाक की आईएस कश्मीर में मौजूद अपने एजेंट का इस्तेमाल कर सकता है। खुफिया रिपोर्ट आने के बाद कश्मीर में सुरक्षा के लिए तैनात सभी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है।
आईएसआई ने जारी किया फरमान
वहीं खबर यह भी आ रही है आतंकियों के ठिकानों के बर्बाद किए जाने से झल्लाए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकियों के लिए करो या मरो का फरमान जारी किया है।पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों को हमला करने का हुक्म दिया है। अलग-अलग भारतीय शहरों में फिदायीन हमले और बम धमाके करने का प्लान बनाया गया है।