Edited By Yaspal,Updated: 20 Sep, 2024 07:36 PM
महाराष्ट्र के पुणे शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बीच सड़क में इतना बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने भू समाधि ले ली। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बीच सड़क में इतना बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने भू समाधि ले ली। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक पुणे नगर निगम का था और नाले की सफाई के लिए आया था। यह घटना घनी आबादी वाले बुधवार पेठ इलाके में शाम करीब 4 बजे हुई।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जेटिंग मशीन ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया। उन्होंने बताया कि इलाके में पुणे मेट्रो का भूमिगत काम चल रहा है, लेकिन सिंकहोल के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो में ट्रक को पीछे की तरफ से गड्ढे में फिसलते हुए दिखाया गया है, क्योंकि इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक से बनी सतह धंस गई थी। ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।