बस में महिला के साथ दुष्कर्म...आरोपी की तालश में जुटी कई टीमें, रखा 1 लाख रूपए का इनाम

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Feb, 2025 04:07 PM

pune case many teams engaged in search of the accused reward of rs 1 lakh

महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस में एक महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई है, जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह घटना पुणे के एक बस अड्डे पर हुई और दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस में एक महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई है, जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह घटना पुणे के एक बस अड्डे पर हुई और दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। इस बीच, आरोपी की गिरफ्तारी में मदद के लिए उसपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

आरोपी के खिलाफ 6 आपराधिक मामले पहले से दर्ज
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ पहले ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई मामले अदालत में लंबित हैं। वह जमानत पर बाहर था और स्वारगेट बस डिपो में अपना घर बना कर बैठा हुआ था। दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ लूटपाट के मामले भी दर्ज हैं। 2019 में उसने एक बुजुर्ग को सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू की नोक पर लूटा था। इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

मंत्री का एक्शन
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस घटना के बाद तत्काल एक्शन लिया है और बस स्टेशन पर तैनात 23 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस के पास आरोपी का एक फोटो और सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत हैं और पुलिस आरोपी के भाई से भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन वह अब तक फरार है।

महिला को गुमराह कर सुनसान जगह पर ले गया था आरोपी
पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे पैठण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है। इसके बाद आरोपी पीड़िता को विशाल बस अड्डा परिसर के एक सुनसान हिस्से में खड़ी खाली बस में ले गया। अभी अंधेरा था और जैसे ही महिला बस में चढ़ी, आरोपी भी अंदर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म कर घटनास्थल से फरार हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!