Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Feb, 2025 12:15 PM
![punishment of love first beaten brutally then shackled and held hostage](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_14_58436433847896-ll.jpg)
पंजाब के संगरूर में एक 11वीं की छात्रा ने अपनी मां और रिश्तेदारों पर मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि उसकी दोस्ती एक युवक से थी, जिसे उसकी मां ने गलत मानते हुए उसे हॉस्टल से घर लाकर डंडे से पीटा। इसके बाद...
नेशनल डेस्क: पंजाब के संगरूर में एक 11वीं की छात्रा ने अपनी मां और रिश्तेदारों पर मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि उसकी दोस्ती एक युवक से थी, जिसे उसकी मां ने गलत मानते हुए उसे हॉस्टल से घर लाकर डंडे से पीटा। इसके बाद उसे मौसी के घर पर पैरों में बेड़ियां डालकर बंधक बना दिया गया। छात्रा का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
क्या कहा छात्रा ने?
छात्रा ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ती है और हॉस्टल में रहती है। उसकी एक युवक से दोस्ती थी, जिसे लेकर उसकी मां को आपत्ति थी। जब मां को इसकी जानकारी मिली, तो उसने उसे हॉस्टल से घर बुलाया और बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे मौसी के घर छोड़ दिया और पैरों में बेड़ियां डालकर बंद कर दिया। छात्रा का कहना है कि रात में उसके मौसा ने उसे शराब पिलाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह खिड़की से बाहर निकल कर भाग गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार का पक्ष
छात्रा की मां ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने बेटी को गलती पर रोका था, लेकिन बेड़ियां डालने का आरोप झूठा है। उन्होंने कहा कि बेटी को बहला-फुसलाने वाला युवक नशेड़ी है और उसके प्रभाव में आकर लड़की ने झूठे आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि मौसी के घर बेटी को छोड़ने का उद्देश्य केवल उसे उस युवक से दूर करना था, ताकि वह उससे संपर्क न करे। मां ने यह भी कहा कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें बेटी बिना बेड़ियों के चल-फिर रही है।
मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस जांच
डॉ. गुरिंदर सिंह ने बताया कि छात्रा को हल्की चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर है। एक्स-रे भी करवाए जा रहे हैं। छात्रा को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस जांच जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।