mahakumb

‘नेवा’ प्रोजेक्ट से पंजाब विधानसभा हुई कागज़ रहित

Edited By Archna Sethi,Updated: 08 Feb, 2025 07:09 PM

punjab assembly becomes paperless due to  neva  project

‘नेवा’ प्रोजेक्ट से पंजाब विधानसभा हुई कागज़ रहित


चंडीगढ़, 8 फरवरी:(अर्चना सेठी) पंजाब विधानसभा सचिवालय में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिससे पंजाब विधानसभा में होने वाली कार्यवाही को कागज़ रहित बना दिया गया है। यह पंजाब विधानसभा के कामकाज को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एक नवीन और क्रांतिकारी कदम है।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब विधानसभा के डिजिटलीकरण से विधायकों की जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की क्षमता बढ़ेगी और विधानसभा का कागज़ रहित संचालन एक नए युग की शुरुआत का संकेत है। पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से जानकारी साझा करने के दृष्टिकोण से फैसलों और रिकॉर्डों को ट्रैक करना अब आसान हो गया है।

स्पीकर ने बताया कि वर्ष 2022 से सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण पंजाब विधानसभा और पंजाब सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किया जा रहा है, जिससे आम लोग भी आसानी से विधानसभा की कार्यवाही देख सकते हैं। सदन में जानकारी के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए 23 सितंबर 2023 को पंजाब विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) का उद्घाटन किया गया था।

राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) भारत सरकार का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिसके तहत देश की विभिन्न विधानसभाओं के कार्यों को कागज़ रहित तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य विधानसभाओं की कार्यवाही को अधिक कुशल और पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत करना है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!