Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Feb, 2022 12:34 PM
पंजाब में आज 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है बता दें सुबह पहले 3 घंटे में 11 बजे तक 17.77% मतदान हुआ है। राज्य के 7 जिलों में 20% से ज्यादा मतदान हुआ है।
नेशनल डेस्क: पंजाब में आज 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है बता दें सुबह पहले 3 घंटे में 11 बजे तक 17.77% मतदान हुआ है। राज्य के 7 जिलों में 20% से ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं इस बीच अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप है।
दरअसल, मोगा में चुनाव आयोग के निर्देश पर सोनू सूद की गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है। अकाली दल ने चुनाव आयोग से सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सोनू के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके बाद सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।